Tuesday 27 December 2011

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सन 2012 सालाना कैलेंडर

  • राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सन 2012 में होने वाली परीक्षाओं का प्रस्तावित सालाना कैलेंडर जारी कर दिया है।

  • आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के वास्तविक माह एवं तिथि आयोग द्वारा जारी विशिष्ट सूचना से ही प्रामाणिक होगी। पदों की संख्या भी विज्ञप्ति के अधीन परिवर्तित हो सकती है।

  • आयोग के परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक आरजेएस मुख्य परीक्षा 2011 मार्च में, 592 पदों के लिए आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2012 अप्रैल में और मुख्य परीक्षा सितंबर में, आरजेएस प्रारंभिक परीक्षा-2012 जुलाई में और मुख्य परीक्षा अक्टूबर 2012 में प्रस्तावित है। आयोग ग्रेड सेकंड शिक्षकों के 11 हजार 865 पदों के लिए भर्ती परीक्षा जुलाई में आयोजित करेगा। परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार हैं।

  • जनवरी

  • शासन सचिवालय एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर, शीघ्र लिपिक (कुल-610 पद), शासन सचिवालय एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग कनिष्ठ लिपिक प्रायोगिक परीक्षा 2011 (कुल 1735 पद)

  • फरवरी

  • कोष एवं लेखा विभाग के कनिष्ठ लेखाकार परीक्षा-2010 (कुल पद-1374), चिकित्सा शिक्षा सेवा के वरिष्ठ प्रदर्शक (पद-131) और सहायक आचार्य (पद-400), माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रधानाध्यापक (कुल पद 2093), माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक उर्दू, अंग्रेजी, गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, वाणिज्य (कुल पद-834)

  • मार्च

  • विधि एवं विधिक कार्य विभाग के आरजेएस मुख्य परीक्षा 2011 (कुल 114 पद), शासन सचिवालय शीघ्र लिपिक प्रायोगिक परीक्षा 2011 (पद 610), माध्यमिक शिक्षा विभाग पीटीआई ग्रेड सेकंड (पद 230), माध्यमिक शिक्षा विभाग ग्रेड थर्ड (पद 1303), सेट परीक्षा

  • अप्रैल

  • खान एवं भू विज्ञान विभाग के सहायक खनि अभियंता (पद 7), भू-जल विभाग के सहायक अभियंता यांत्रिक (पद 5), वन विभाग के सहायक वन संरक्षक (पद-33), कार्मिक विभाग आरएएस प्रारंभिक (592)

  • मई

  • नगर नियोजन विभाग के सहायक नगर नियोजक (पद-32), सहायक नगर नियोजक पीआर (पद-6), पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के मुद्रा शास्त्री (पद-1), खोज एवं उत्खनन अधिकारी (पद-1), संग्रहाध्यक्ष (पद-5), कारखाना एवं बायलर्स विभाग के निरीक्षक कारखाना एवं बायलर्स (पद-12), कृषि विभाग के कृषि अधिकारी (पद-27), सहायक कृषि अधिकारी (पद-231), कृषि अनुसंधान अधिकारी (पद-4), सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी (पद-5), प्राविधिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता (पद-246)

  • जून

  • खान एवं भू विज्ञान विभाग के भू वैज्ञानिक (पद-2), मत्स्य विभाग के सहायक मत्स्य विकास अधिकारी (पद-4), श्रम विभाग के श्रम कल्याण अधिकारी (पद-10), श्रम निरीक्षक (पद-44), जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ रसायनज्ञ (पद-7), भू जल विभाग के कनिष्ठ रसायनज्ञ (पद-1)

  • जुलाई

  • विधि एवं विधिक कार्य विभाग के आरजेएस-2012 (पद-विवरण नहीं), विद्युत निरीक्षणालय विभाग के सहायक विद्युत निरीक्षक (पद-6), वन विभाग के सहायक भू संरक्षण अधिकारी (पद-4), प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अध्यापक ग्रेड सेकंड (पद-11865), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के नर्सिग ट्यूटर (पद-61), फिजियोथैरेपिस्ट (पद-36), डायटिशियन (पद-1), लेक्चरर-फिजियोथैरेपी (पद-1), औषधि नियंत्रण अधिकारी (पद-12)

  • अगस्त

  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला परिवीक्षा सह-समाज कल्याण अधिकारी (पद-16), परिवीक्ष एवं कारागृह कल्याण अधिकारी (पद-7), संस्कृत शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक (पद-1), आयुर्वेद विभाग के विवेचक (पद-10), सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोग्रामर (पद-78), एनालिस्ट कम प्रोग्रामर (पद-49)

  • सितंबर

  • कार्मिक विभाग के आरएएस मुख्य परीक्षा 2012 (पद-592), सूचना एवं जन संपर्क विभाग के जन संपर्क अधिकारी (पद-6), सहायक जन संपर्क अधिकारी (पद-34), राजस्थान अभिलेखागार विभाग के रसायनज्ञ (पद-1), खान एवं भू विज्ञान विभाग के रसायनज्ञ (पद-1)

  • अक्टूबर

  • विधि एवं विधिक कार्य विभाग के आरजे एएस मुख्य परीक्षा 2012, आयोजना विभाग के सांख्यिकी अधिकारी (पद-25), राजस्थान मोटर स्टेट गैराज विभाग के मंडलीय अधीक्षक (पद-1), राजस्थान राज्य अभिलेखागार विभाग के पुरा लेखापाल (पद-2),शोध अधिकारी (पद-2)

  • नवंबर व दिसंबर माह में आयोजित होने वाली परीक्षाओं का कोई कार्यक्रम फिलहाल आयोग के पास नहीं है।

0 comments:

Post a Comment